Tvs मोटर कंपनी ने अपनी एनटॉर्क TVS NTORQ 125 सुपर सोल्जर एडिशन स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है इस स्कूटर में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे इसमें आपको 124.8 सीसी का दमदार इंजन मिलता है इसके साथ इसमें आपको बहुत सारे नए फीचर्स दिए गए हैं आगे पढ़ें।
यह भी पढ़ें – Honda Shine 100 DX लॉन्च,HF Deluxe को देगी टक्कर, 90.98 सीसी इंजन बोल्ड लुक, नई फीचर्स, स्पेसिफिकेशन जाने इतनी कीमत में
टीवीएस कंपनी में इस स्कूटर को मार्बल लुक में बनाया गया है इसको Genz लिए राइड के लिए बनाया गया है इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल सकते है इसको मार्बल के सुपर सोल्जर कैप्टन अमेरिका के प्रेरित होकर बनाया गया है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है खासकर इसको GenZ के लिए बनाया गया है आईए इस स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के, प्राइस के बारे में जानते हैं।
TVS NTORQ 125 स्पेसिफिकेशन फीचर्स
टीवीएस कंपनी ने इस स्कूटर को 125 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया है इसमें हमें 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक SI एयर कोल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जिससे इसकी Max पावर 9.5 PS तक है और Max Torque 10.6 Nm @ 5500 rpm है इस स्कूटर में हमें 5.8 लीटर पेट्रोल फ्यूल कैपेसिटी टैंक मिलता है इसमें हमें सीवीटी गियर बॉक्स स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है इसमें किक और सेफी स्टार्ट बटन दोनों दिए गए हैं । इसमें bs6- 2.0 एमिशन टाइप मिलता है।
यह भी पढ़ें – Yamaha R15 V4 , 155 CC इंजन, स्पोर्ट बाइक स्पेसिफिकेशन, फीचर्स जाने कितनी है कीमत
इस स्कूटर में हमें 50 kmpl का ओवरऑल माइलेज मिलता है,इस टीवीएस स्कूटर की टॉप स्पीड 95 kmph है , इसमें हमें बॉडी ग्राफिक्स देखने को मिलता है इस टीवीएस स्कूटर में मोबाइल एप्लीकेशन मिलती है और कॉल्स और मैसेजिंग नेविगेशन असिस्टेंट फीचर्स देखने को मिलता है इसमें हमें 12V/4AH बैटरी बेल्ट ड्राइव मिलती है इस स्कूटर का टोटल वजन 111 केजी है इस स्कूटर की ग्राउंड क्लियरेंस 155 mm है इस स्कूटर की हाइट 1164 mm है और इसकी विड्थ 710 mm है इसके साथ इसमें आपको बहुत सारे नए फीचर्स देखने को मिल जाते है
TVS NTORQ 125 ब्रेकिंग सिस्टम
बात करेंगे इस TVS NTORQ 125 स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक और बैक में ड्रम ब्रेक मिलते हैं इसमें टायर 12 इंच के मिलते हैं इस स्कूटर में फ्रेम हाइ रिजिडिटी अंडर बोन ट्यूबलर टायर मिलते हैं और एलॉय व्हील्स ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं इस स्कूटर में आगे की और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ हाइड्रोलिक डंपर्स सस्पेंशन फ्रंट में मिलते हैं और कायल स्प्रिंग के साथ हाइड्रोलिक डंपर्स सस्पेंशन बैक में मिलते हैं इसके साथ इसमें आपको और भी ज्यादा नए ब्रेकिंग सिस्टम मिलते हैं इसके और वेरिएंट मे जो काफी ज्यादा अच्छे हैं।
TVS NTORQ 125 डिजाइन और कलर ऑप्शन
यह स्कूटर देखने मे काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है इस स्कूटर को Genz के लिए बनाया गया है जिससे Genz राइड का मजा ले सकते इसको मार्बल के कप्तान अमेरिका से प्रेरित होकर बनाया गया है इसलिए इस का नाम सुपर सोल्जर एडिशन रखा गया है इसलिए यह स्कूटर Genz को काफी पसंद आ रहा है और यह देखने में काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है इसके साथ आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जिससे यह देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है और यह Genz को काफी पसंद आता है यह मार्बल के फैंस को बहुत पसंद आ रहा है ।
कलर ऑप्शन –
इसको काफी ज्यादा प्रीमियम कलर ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च किया गया है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है इसको मार्बल के कैरेक्टर की थीम पर इसको बनाया गया है आईए इन कलर और थीम के बारे में जानते है ,इस स्कूटर 8 आठ कलर ऑप्शन, और भी कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, डार्क ब्लैक, रेस रेड, तुर्कोइस ब्लू, हार्लकुइन ब्ल्यू, लाइटनिंग ग्रे, न्यून, नाडू ग्रे, स्टील्थ ब्लैक, कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जो देखने में काफी ज्यादा प्रीमियम और अच्छा लगता है।
यह भी पढ़ें – Hero HF Deluxe Pro, लॉन्च 100 सीसी की बाइक सेगमेंट में, जबरदस्त माइलेज के साथ i3S टेक्नोलॉजी, इतनी कम कीमत में, जाने फीचर्स
TVS NTORQ 125 फीचर्स, इलेक्ट्रिकल्स
बतादे की इस स्कूटर में हमें इंट्रूमेंट कंसोल डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल, टेकोमीटर डिजिटल, ट्रिपमीटर डिजिटल, ओडोमीटर डिजिटल, और ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन कॉल्स और मैसेजिंग, शटर लॉक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सिंगल सीट, कैरी हुक, बॉडी ग्राफिक्स, क्लॉक, पैसेंजर फुटरेस्ट फीचर्स मिलते हैं।
TVS NTORQ 125 सेफ्टी फीचर्स –
इसके कुछ सेफ्टी फीचर्स सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, मोबाइल एप्लीकेशन, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, सीट ओपनिंग स्विच, एक्ट्रेनल फ्यूल फिलिंग, पास स्विच, इंजन किल स्विच और डिस्पले फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
TVS NTORQ 125 एडिशनल फीचर्स –
इस स्कूटर में आपको एडिशनल फीचर्स लास्ट parked लोकेशन एसिस्ट हाइ स्पीड एलर्ट, नेविगेशन के साथ वॉयस एसिस्ट एयरक्राफ्ट, इंस्पायर्ड स्पोर्टी डिजाइन, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें – लॉन्च Yamaha MT 15 V2 ने मचा दिया तहलका,155 cc इतनी पावरफुल बाइक, परफॉर्मेंस भी दमदार जाने कीमत ?
TVS NTORQ 125 इलेक्ट्रिकल्स –
इसमें TVS NTORQ 125 हमें हैडलाइट LED, टेललाइट LED, टर्न सिग्नल लैंप LED, DRLs और लो फ्यूल इंडिकेटर फीचर्स दिए गए हैं।
TVS NTORQ 125 कितनी है कीमत
बतादे आपको टीवीएस कंपनी ने अपने इस स्कूटर की Ex शोरूम कीमत भारत में 98,117 हजार रुपए रखी है और इस स्कूटर की ऑन रोड प्राइस दिल्ली में 1,15,057 लाख रुपए रखी है इस स्कूटर के साथ आपको बहुत सारे ऑफर्स देखने को मिलते हैं आप इसको कम डाउन पेमेंट ने EMI पर खरीद सकते हैं इस स्कूटर के साथ आपको बहुत सी एसेसरी देखने को मिल जाती है।