रियलम कंपनी ने लॉन्च अपना न्यू स्मार्टफोन Realme 15 Pro 5G इसमें आपको 7000 mAh की दमदार बैटरी दी जाती है इसमें 50 MP कैमरा,OLED डिस्पले मिलती है क्वालकॉम प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ इसमें AI फीचर्स देखने को मिल जाते हैं आगे पढ़ें।
यह भी पढ़ें – Oppo K13 Turbo ,K13 Pro 5G लॉन्च,7000 mAh बैटरी, 50 MP कैमरा, क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ कई नए फीचर्स, इतनी कीमत में ?
Realme में अपनी नई सीरीज को लॉन्च कर दिया है इसमें आपको Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं इन फोनो को 24 जुलाई 2025 गुरुवार को लॉन्च किया गया है इसमें आपको बहुत सारे नए फीचर्स और AI फीचर्स देखने को मिलते हैं इसमें आपको क्वालकॉम SM8735 प्रोसेसर दिया गया है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं
Realme 15 Pro 5G स्पेसिफिकेशन फीचर्स
इस फोन में आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो इस फोन को काफी ज्यादा प्रीमियम बना देते हैं इसमें हमें नेटवर्क GSM HSPA LTE 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है इसमें हमें 7000 mAh की दमदार ली आयन की बैटरी मिलती है 80 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ,USB टाइप C 2.0 और ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, देखने को मिल जाती है इस फोन में IP68/IP69 डस्ट टाइट और वॉटर रेजिस्टेंट सपोर्ट मिलता है रियलम ने स्मार्टफोन ने AI फीचर्स दिए हैं इस फोन का वजन 187 ग्राम है।
यह भी पढ़ें – Apple iPhone 17 की कीमत लीक, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन , अपडेट जाने कब होगा रिलीज ?
फीचर्स
इस स्मार्टफोन में आपको रियलम ने बहुत सारे नए फीचर्स और AI फीचर्स दिए हैं इसमें हमें AI फीचर्स, फिंगरप्रिंट डिस्पले में और एक्सीलरोमीटर, गैरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास सेंसर्स फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, इसमें AI फीचर्स पहले से डाउनलोड मिलते हैं।
मेमोरी, स्टोरी कितनी है
इस रियलम Realme 15 Pro 5G में हमें 8 GB रैम,128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम,256 GB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रैम,256GB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रैम,512 GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाती है।

Realme 15 Pro 5G डिजाइन, कलर ऑप्शन
यह फोन देखने में काफी ज्यादा अच्छा और प्रीमियम लगता है इस फोन को काफी ज्यादा अच्छा लुक दिया गया है रियलम ने इस फोन को काफी हल्का बनाया है इस इस स्मार्टफोन को काफी ज्यादा प्रीमियम लुक में बनाया गया है जिससे यह स्मार्टफोन यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सके और इस को यूजर्स के यूज को देख कर बनाया गया है और इस फोन के लॉन्च होते ही इस फोन को लोगों ने खूब ज्यादा पसंद किया है।
यह भी पढ़ें – Samsung Galaxy F36 5G भारत में लॉन्च,5000 mAh की दमदार बैटरी और 50 MP कैमरा, AMOLED डिस्पले इस कीमत में लॉन्च ?
इस स्मार्टफोन को काफी ज्यादा प्रीमियम कलर ऑप्शन के साथ इसको लॉन्च किया गया है जो देखने में काफी ज्यादा प्रीमियम और शानदार लगता है इस फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च किया है आईए इन कलर ऑप्शन के बारे में जानते हैं इस फोन को फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल और वेल्वेट ग्रीन कलर्स ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है।
Realme 15 Pro 5G प्रॉसेसर
इस फोन में हमें एंड्रॉयड 15 रियलम UI 6.0 मिलता है इसमें चिपसेट क्वालकॉम SM8735 AB स्नैपड्रेगन 7 जैन 4 प्रोसेसर देखने को मिलता है इसमें आपको CPU Octa Core,GPU Adreno 722 दिया गया है। इससे आप गेमिंग और मल्टीटास्किंग काम कर सकते हैं।

Realme 15 Pro 5G कैमरा फीचर्स
इसमें हमें मैन डुअल 50 MP वाइड कैमरा और 50 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है LED फ्लैश, HDR, पैनोरमा फीचर्स दिए गए हैं इससे हम 4k @ 30 fps 60 fps और 1080 @ 30/60/120fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और फोटो को ले सकते हैं इसमें गैरो EIS OIS मिलता है इसमें हमें सिंगल 50 MP वाइड सेल्फी कैमरा मिलता है पैनोरमा फीचर्स के साथ इससे भी हम सेम वीडियो और फोटो को ले सकते है।
यह भी पढ़ें – OnePlus Nord 5 Phone भारत में लॉन्च,6800 mAh धांसू बैटरी, 80W चार्जिंग सपोर्ट, नए फीचर्स, इतनी 34,999 कीमत में उपलब्ध
Realme 15 Pro 5G डिस्पले फीचर्स
इस स्मार्टफोन में रियलम ने OLED डिस्पले मिलती है 1 बिलियन कलर्स और 1440Hz रिफेश रेट मिलता है इसमें 4608,Hz PWM 1800 नाइट्स HBM,6500 नाइट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है इस डिस्पले का साइज 6.8 इंच है इसमें हमें 1280*2800 पिक्सल्स रेजोल्यूशन मिलता है इस डिस्पले के साथ हमे गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।
Realme 15 Pro 5G कितनी है कीमत
इस रियलम 15 pro 5G की कीमत भारत में 31,999 हजार रुपए से शुरू है 8 GB रैम,128 GB इंटरनल स्टोरेज की है और 8 GB रैम,256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 33,999 हजार रुपए है और12 GB रैम,256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 35,999 हजार रुपए है और 12 GB रैम,512 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 38,999 हजार रुपए है ।