Nothing Phone 3 लॉन्च,5500 mAh बैटरी, स्नेपड्रेगन 8,50 MP डुअल कैमरा, स्पेसिफिकेशन ,आइफोन 16 की कीमत में 79,999 लॉन्च

भारत और ग्लोबल पर Nothing ने अपना न्यू फोन Nothing Phone 3 को लॉन्च कर दिया है इस फोन में आपको 5500 mAh की बैटरी मिलती है और इस फोन में 50 MP डुअल कैमरा मिलते हैं इसके साथ इस फोन में स्नेपड्रेगन 8s Gen 4 प्रोसेसर देखने को मिलता है और,जानने के लिए आगे पढ़ें.

यह भी पढ़ें – Nothing CMF Phone 2 Pro लॉन्च, फोन स्पेसिफिकेशन फीचर्स,5000 mAh की बैटरी,8 GB रैम,50 MP कैमरा फीचर्स, कीमत मात्र 18,999 रुपए

Tech Nothing Phone 3 :- Nothing ने इस फोन को ग्लोबल और भारत में 1 जुलाई को लॉन्च कर दिया है इस फोन AI जैसे फीचर्स मिलते हैं इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट डिस्पले में, एक्सीलरोमीटर प्रॉक्सिमिटी गैरो कंपास सर्किल टू सर्च जैसे सेंसर्स मिलते हैं इसके साथ ही इस फोन में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं

अगर आप 2025 में एक न्यू स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि Nothing ने अपना न्यू फोन Nothing phone 3 को लॉन्च कर दिया है इस में 5500 mAh बैटरी, 50 कैमरा फीचर्स देखने को मिलते हैं अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन फीचर्स, प्राइस, कैमरा फीचर्स के बारे मे पता होना चाहिए इसलिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Nothing Phone 3

Nothing Phone 3 फुल स्पेसिफिकेशन फीचर्स

इस फोन में आपको GSM HSPA LTE 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है इसमें फोन में ग्लास फ्रंट, बैक गोरिल्ला ग्लास, एल्यूमिनियम फ्रेम देखने को मिलता है इस फोन में IP64 डस्ट टाइट और वॉटर रेजिस्टेंट मिलता है इस फोन का नाम phone 3 है और मॉडल नम्बर A024 है। इस फोन के साथ आपको हैंडसेट स्क्रीन प्रोटेक्टर, यूजर गाइड, सेफ्टी गाइड, सिम इजेक्ट, प्रोटेक्टिव केस,5A केबल मिलती है। इस फोन का वजन 218 kg है।

यह भी पढ़ें – Oppo K13x 5G भारत में लॉन्च,6,000 mAh बैटरी, 50 MP कैमरा,Dimensity, स्पेसिफिकेशन फीचर्स, कीमत 11,999 हजार रुपए

Processor ,OS ऑपरेटिंग सिस्टम:- इस फोन में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 Upto 5 मेजर अपडेट,Nothing OS 3.5 चिपसेट क्वालकॉम SM8735 स्नैपड्रेगन 8s Gen 4 प्रोसेसर और CPU Octa Core, GPU Adreno 825 के साथ आता है ।

स्टोरेज, मेमोरी : – इस फोन में नाथिंग कंपनी ने आपको 12 GB रैम,256 GB इंटरनल स्टोरेज,16 GB रैम, 512 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में आपको कार्ड स्लॉट नहीं दिया जाता है।

बैटरी फीचर्स :- इस फोन में आपको 5500 mAh लीथियम आयन की बैटरी मिलती है इसके साथ 65W का वायर्ड,PD 3.0 PPS QC4,15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलती है इसमें USB टाइप C 2.0 OTG मिलती है।

इस फोन में आपको मल्टीमीडिया फीचर्स देखने को मिलते हैं इस फोन मल्टीटास्किंग काम कर सकते हैं इस फोन में गेमिंग कर सकते हैं इस फोन को नाथिंग ने दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है जो देखने में काफी ज्यादा प्रीमियम लगते हैं आईए इन कलर ऑप्शन के बारे में जानते हैं वाइट, ब्लैक में लॉन्च किया है जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। साथ ही इस फोन में आपको बहुत सारे कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे प्री इंस्टॉल, माइक्रो USB, ब्ल्यूटूथ सपोर्ट, वाइफाई, माप सपोर्ट,GPS सपोर्ट देखने को मिलते हैं।

वारंटी :- इस फोन के साथ आपको 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी मिलती है और इसके साथ Offsite वारंटी, मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स कवर्ड है वारंटी में फिजिकल डैमेज वारंटी नहीं मिलती है इस फोन में 1 साल की डोमेस्टिक वारंटी मिलती है।

यह भी पढ़ें – Lava Storm Play 5G launch Date, 24 जून 2025,5000 mAh बैटरी,50 MP कैमरा,Dimensity प्रॉसेसर 6 ,8GB रैम,इस 9,999 की कीमत में

Nothing Phone 3 कैमरा

Nothing Phone 3
Nothing Phone 3

इस फोन में आपको प्राइमरी कैमरा 50 MP+50 MP+50 MP (वाइड, पेरिस्कोप टेलीफोन, अल्ट्रा वाइड) दिया गया है इसमें 3x ऑप्टिकल Zoom मिलता है इस प्राइमरी कैमरा से आप वाइड एंगल कैमरा ऑटो फोकस, फीचर्स है और आपको LED फ्लैश HDR, पैनोरमा फीचर्स दिए गए हैं इस कैमरे से आप 4K @30/60,1080p@fps, गैरो EIS OIS ले सकते हैं।

इस फोन में आपको सिंगल सेल्फी सेकेंडरी कैमरा 50 MP फ्रंट कैमरा मिलता है । इस फोन के कैमरे से आप HD रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और Full HD रिकॉर्डिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं इस फोन में आपको 240,120/60/30 fps फ्रेम रेट देखने को मिलता है इस फोन में आपको इमेज एडिटर, डुअल कैमरा लेंस मिलता है।

Nothing Phone 3 भारत में लॉन्च डेट

इस फोन को भारत में 15 जुलाई 2025 को लॉन्च कर सकते हैं इस फोन को 1 जुलाई 2025 को लॉन्च ,अनाउंस, अनबॉक्स कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – IQOO Z10 Lite 5G भारत में लॉन्च 6000 mAh बैटरी,50 MP कैमरा, स्पेसिफिकेशन फीचर्स धांसू फीचर्स, 9,999 रुपए इस कीमत में लॉन्च

इसके साथ इस फोन की प्री ऑडर बुकिंग शुरू हो गई है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं या तो आप 15 जुलाई तक रुक कर इस फोन को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर, नाथिंग के स्टोर, वेबसाइट से इस फोन को ऑर्डर कर खरीद सकते हैं इस फोन को ऑफलाइन 15 जुलाई के बाद इस फोन को आप किसी भी स्टोर से या नियर के स्टोर से आप इस फोन को खरीद सकते हैं।

Nothing Phone 3 डिस्पले फीचर्स

इस स्मार्टफोन में आपको OLED डिस्पले मिलती है इस डिस्पले में 1B कलर्स है इस में आपको 120/2160 Hz, PWM,HDR10+ ,4500 nits डिस्पले मिलती है इस फोन की डिस्प्ले का साइज 6.67 इंच है इस डिस्पले में आपको 1260*2800 पिक्सल्स 20:9 ratio रेजोल्यूशन मिलता है इस डिस्पले के साथ आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i  प्रोटेक्शन मिल जाता है। इसमें HD गेम सपोर्ट डिस्पले है।

Nothing Phone 3
Nothing Phone 3

Nothing Phone 3 भारत में कीमत

इस फोन की भारत में कीमत इसके लॉन्च डेट पर एनाउंस कर दिया गया है इस फोन की कीमत भारत में ,12 GB रैम,256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपए है और16 GB रैम, 512 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत भारत में 89,999 हजार रुपए है।

यह भी पढ़ें – Realme Narzo 80 Lite 5G भारत में लॉन्च,6000 mAh बैटरी,5G फोन 32 MP कैमरा, स्पेसिफिकेशन फीचर्स,कीमत मात्र 10,000 रुपए

इस फोन के साथ आपको बैंक ऑफर देखने को मिलते हैं इस फोन पर बैंक की ओर से 5% तक कैशबैक मिलता है और HDFC बैंक की ओर से ₹5000 ऑफ मिलता है।

Nothing Phone 3 रिव्यू

इस फोन का डिजाइन फ्यूचररस्टिक लगता है इस फोन में आपको बहुत सारे फीचर्स दिए जाते है इस फोन 50 MP कैमरा सिस्टम के साथ 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं इस फोन के अनबॉक्सिंग करते ही प्रीमियर लगता है इस Nothing Phone 3 फोन में आपको 5500 mAh बैटरी मिलती है इसमें आपको OLED डिस्पले मिलती है यह फोन गेमिंग को सरल कर सकता है इस फोन के दोनों कलर ऑप्शन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए, इस फोन में 12 ,16 GB रैम मिलती है जोकि स्टोरेज के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी है इस फोन को टेक क्रिएटर द्वारा काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं।

इस Nothing Phone 3 फोन की फुल वीडियो रिव्यू लिंक क्लिक हेयर

Nothing Phone 3 न्यूज

इस Nothing Phone 3 फोन में बारे में अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स दिए गए हैं इस फोन को बहुत से रिव्यू साइट ने इसको काफी पसंद किया है इस फोन के बारे में मीडिया ने अपने अपने साइट पर जानकारी को साझा किया है।

Vivo Y400 Pro इंडिया में जल्द ही लॉन्च,5500 mAh बैटरी,50 MP कैमरा फीचर्स, और शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं

Leave a Comment