Honda Shine 100 DX ,Honda कंपनी ने अपनी एक और बाइक को लॉन्च कर दिया है इसमें आपको 98.98 सीसी का दमदार इंजन मिलता है इसके साथ इस बाइक का लुक काफी ज्यादा प्रीमियम है इसमें आपको इंट्रूमेंट कंसोल डिजिटल रूप में मिलते हैं आगे पढ़ें
इसे भी पढ़ें – Yamaha R15 V4 , 155 CC इंजन, स्पोर्ट बाइक स्पेसिफिकेशन, फीचर्स जाने कितनी है कीमत
यह बाइक हीरो की HF Deluxe Pro को टक्कर दे सकती है ,मोटरसाइकिल बनाने वाली होंडा कंपनी इस साल 2025 में Honda CB 125 होर्नेट,Honda Transalp XL750, और अपनी बहुत सारी मोटरसाइकिल लॉन्च कर रही है होंडा ने अपनी 100 cc सेगमेंट में बाइक को लॉन्च किया है इसमें आपको बहुत सारे नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Honda Shine 100 DX स्पेसिफिकेशन फीचर्स
इस बाइक में होंडा ने काफी ज्यादा नए फीचर्स दिए हैं इस होडा बाइक में हमें 98.98 सीसी का 4 स्टॉक SI BSVI इंजन दिया गया है जिससे इस बाइक की Max पावर 7.38 PS @ 7500 rpm तक है और Max Torque 8.04 Nm @ 5000 rpm है इस बाइक में हमें 10 लीटर का पेट्रोल फ्यूल कैपेसिटी टैंक मिलता है यह एक कम्यूटर बाइक है। इसमें हमें किक और सेल्फ स्टार्ट दो फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ इसमें बॉडी ग्राफिक्स मिलते हैं।
यह बाइक काफी ज्यादा अच्छा माइलेज देती है,जिसे हमे ड्रम ब्रेक सिस्टम मिलता है। इसके साथ इस बाइक में होंडा ने 3 साल की व्हीकल वारंटी और लो बैटरी अलर्ट ऐप फीचर्स दिया है , इस बाइक का वजन 103 केजी है और इस बाइक की हाइट 1050 mm है इसके साथ इस बाइक में ग्राउंड क्लियरेंस 168 mm है इस बाइक में 12V/3AH बैटरी कैपिसिटी मिलती है 4 गियर बॉक्स मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं।
Honda Shine 100 DX ब्रेकिंग सिस्टम
बात करे इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें हमें फ्रंट और बैक में ड्रम ब्रेक मिलते हैं इन टायरों का साइज 17 इंच के दिए गए हैं इसमें हमें डायमंड टाइप फ्रेम मिलता है और एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर मिलते हैं इसमें और भी ब्रेकिंग सिस्टम फीचर्स नए दिए गए हैं।
Honda Shine 100 DX डिजाइन, कलर ऑप्शन
इस Honda Shine 100 DX को काफी ज्यादा बोल्ड लुक दिया गया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है इस बाइक का डिजाइन देखने में काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है इस बाइक में नए फीचर्स के साथ इस बाइक के लुक और डिजाइन को काफी ज्यादा बेहतर बनाया गया है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करता है इस बाइक में आपको बॉडी ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं होंडा की सभी मोटरसाइकिल को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इस बाइक का भारत में अलग से काफी ज्यादा क्रेज है।
यह भी पढ़ें – Hero HF Deluxe Pro, लॉन्च 100 सीसी की बाइक सेगमेंट में, जबरदस्त माइलेज के साथ i3S टेक्नोलॉजी, इतनी कम कीमत में, जाने फीचर्स
कलर ऑप्शन –
इस Honda Shine 100 DX बाइक में आपको बहुत सारे कलर ऑप्शन मिल जाते हैं जो देखने में काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं जो इस बाइक को प्रीमियम लुक देते हैं और यह कलर यूजर्स को खूब पसंद आते हैं आईए इन कलर ऑप्शन के बारे में जानते हैं, इस बाइक को पांच (5) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है , ऑरेंज और ब्लैक, ग्रीन और ब्लैक, ग्रे और ब्लैक, ब्ल्यू और ब्लैक और रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है और इस बाइक को प्रीमियम लुक देते हैं।
Honda Shine 100 DX फीचर्स , इलेक्ट्रिकल्स फीचर्स
इस बाइक में नए फीचर्स, इंट्रूमेंट कंसोल डिजिटल, स्पीडोमीटर डिजिटल, टेकोमीटर डिजिटल, ट्रिपमीटर डिजिटल, ओडोमीटर डिजिटल और सिंगल सीट टाइप और डिजिटल क्लॉक, पैसेंजर फुटरेस्ट मिलता है इसके साथ इस बाइक में कुछ सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं सर्विस ड्यू इंडिकेटर, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, फ्यूल गेज, इंजन किल स्विच, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर देखने को मिलते हैं इसके साथ इसमें और भी नए फीचर्स एड किए गए हैं इससे यह बाइक में आपको काफी ज्यादा नए फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें – लॉन्च Yamaha MT 15 V2 ने मचा दिया तहलका,155 cc इतनी पावरफुल बाइक, परफॉर्मेंस भी दमदार जाने कीमत ?
इलेक्ट्रिकल्स फीचर्स –
इस Honda Shine 100 DX बाइक में हैडलाइट हेलोजन, टेललाइट बल्ब और टर्न सिग्नल लैंप बल्ब,DRLs, प्रोजेक्टर हैडलाइट, LED टेललाइट, low फ्यूल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर फीचर्स दिए गए हैं इस बाइक में आपको LED देखने को नहीं मिलती है।
Honda Shine 100 DX कितनी है कीमत
होंडा कंपनी ने अपनी इस Honda Shine 100 DX बाइक की Ex शोरूम कीमत भारत में 69,171 से लेकर 72,000 के बीच रखी है और इस बाइक की ऑन रोड प्राइस दिल्ली में 82,110 लाख रुपए है इस बाइक की बुकिंग 1 अगस्त 2025 से शुरू हो जायेगी और इस बाइक के साथ आपको बहुत सारे ऑफर्स देखने को मिल सकते हैं। और आप इस बाइक की कम डाउन पेमेंट कर इसको EMI पर भी ले सकते हैं।