Apple Event 2025, Apple इवेंट 2025 की तारीख 9 सितंबर को Apple इवेंट में iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ और भी नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की उम्मीद है। इस बार कौन-कौन से प्रोडक्ट्स आएंगे, इस बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।
Apple Event 2025 ,Apple के फैंस बेसब्री से iPhone 17 सीरीज का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन 9 सितंबर को होने वाले Apple इवेंट में आपको और भी कई सरप्राइज मिल सकते हैं। कंपनी नए iPhone मॉडल्स के अलावा स्मार्ट वियरेबल्स, ऑडियो प्रोडक्ट्स और स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है।
Apple Event 2025 Apple Watch Ultra 3 और Apple Series 11
इसे भी पढ़ें – Tecno PoVa ने दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन Techno Pova Silm 5G को लॉन्च कर दिया है जाने फीचर्स और कितनी हो सकती है कीमत ?
Apple Watch सीरीज 11 को नए S11 प्रोसेसर और हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। iOS 26 बीटा कोड में स्लीप स्कोर फीचर का भी जिक्र है, जो अगली पीढ़ी के मॉडल्स में खास फीचर हो सकता है। इसके अलावा, Apple Watch Ultra 3 को भी अपडेट मिलेगा, जिसमें बड़ी और ब्राइट डिस्प्ले, नए S11 चिपसेट, फास्ट चार्जिंग और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं होंगी।
Apple Watch SE 3
बजट फ्रेंडली SE मॉडल को 2022 के बाद से अपडेट नहीं किया गया है, इसलिए इसका अपडेट होने का इंतज़ार काफी समय से है। इस साल, कंपनी एक एंट्री-लेवल वॉच लॉन्च कर सकती है जिसमें बड़ा डिस्प्ले और S11 चिप हो सकता है।
AirPods Pro 3
Apple Event 2025 में नए ऑडियो प्रोडक्ट AirPods Pro 3 को भी लॉन्च किया जा सकता है। इसमें बेहतर नॉइज़ कैंसलेशन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे शानदार फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Samsung Galaxy S25 FE 5G|सैमसंग ने भारत में लॉन्च कर दिया 4900 mAh बैटरी के साथ 512 GB रैम जाने कितनी है कीमत ?
AirTag 2
एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के अनुसार, AirTag के दूसरे जेनरेशन मॉडल को भी जल्द लॉन्च करने की उम्मीद है। इस नए ट्रैकर में मौजूदा मॉडल की तुलना में तीन गुना ज्यादा रेंज, टेम्पर प्रूफ स्पीकर और कम बैटरी में ज्यादा एक्टिव अलर्ट मिलने की संभावना है।
Apple TV 4K (4th Gen)
Apple Event 2025 में नए स्ट्रीमिंग बॉक्स को भी पेश करने की उम्मीद है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के मुताबिक, कंपनी अगले Apple TV 4K को इसी साल लॉन्च कर सकती है, जो Apple इंटेलिजेंस और A17 प्रो चिपसेट के साथ आएगा।
इसे भी पढ़ें – OnePlus 15 Leaks, OnePlus Snapdragon Elite 2 ,7300 mAh बैटरी वाला पावरफुल और दमदार स्मार्टफोन होगा
Apple Event 2025 आखिर क्यों गिरती हैं Apple के प्रोडक्ट्स की कीमतें?
आपको बता दें कि ये प्रोडक्ट्स बंद कर दिए जाएंगे, लेकिन थर्ड पार्टी विक्रेताओं के जरिए ये मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसी वजह से इनकी कीमतें कम हो जाती हैं और डिस्काउंट भी मिलता है। 9 सितंबर को होने वाले इवेंट में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro MAX और iPhone 17 Air लॉन्च किए जाएंगे। एयर मॉडल अब तक का सबसे पतला iPhone होगा ।
इसे भी पढ़ें – Realme 15T 5G launch Today In India,7000 mAh की दमदार बैटरी और 50 MP कैमरा, मीडियाटेक Dimensity प्रोसेसर जाने कितनी है कीमत ?
Blockchain Technology kya hai|10 मिनट में हिंदी में समझे ब्लॉकचेन सीखने का आसान तरीका