Hyundai Creta लॉन्च King Edition,King Limited Edition जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, कितनी है कीमत ?

Hyundai Creta, हुंडई क्रेटा भारत की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। इसे भारतीय बाजार में बिकते हुए 10 साल हो चुके हैं। इस खास मौके पर हुंडई ने क्रेटा का किंग एडिशन लॉन्च किया है।

इसके साथ ही कंपनी ने क्रेटा लाइनअप में कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं, ताकि ग्राहकों को बेहतरीन टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और सुरक्षा का अनुभव मिल सके। चलिए, Hyundai Creta King Edition के बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki Victoria लॉन्च, दमदार लुक और परफॉर्मेंस,360 डिग्री कैमरा, हाइटेक फीचर्स, स्पेसिफिकेशन 5 स्टार रेटिंग

King Edition फीचर्स डिटेल

Hyundai Creta के King Edition में R18 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ड्राइवर पावर सीट मेमोरी फंक्शन, पैसेंजर सीट के लिए 8-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, पैसेंजर सीट वॉक-इन डिवाइस, डुअल जोन ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल (टच पैनल के साथ), वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले, डैशकैम, सीटबैक टेबल विद आईटी डिवाइस होल्डर और कप होल्डर, स्लाइडिंग फ्रंट कंसोल आर्मरेस्ट विद स्टोरेज और एक्सक्लूसिव “King Emblem” जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं।

Hyundai Creta

Hyundai Creta इंजन और परफॉरमेंस

इंजन के विकल्पों में 1.5L MPi पेट्रोल (6-स्पीड MT और IVT), 1.5L U2 CRDi डीजल (MT और AT) और 1.5L टर्बो GDi पेट्रोल (7-स्पीड DCT) शामिल हैं। इसका अधिकतम क्लेम्ड माइलेज 21.8 kmpl है।

इसे भी पढ़ें – Indian Bike Game ,2025 भारतीय बाइक गेम दुनिया में क्यों इतने ज्यादा पॉपुलर है जाने फीचर्स, गेमप्ले

King Limited Edition

क्रेटा के 10 साल पूरे होने की खुशी में कंपनी ने King Limited Edition भी पेश किया है। इसमें King ब्रांडिंग वाले एक्सेसरीज जैसे – सीट बेल्ट कवर, हेडरेस्ट कुशन, की कवर, कारपेट मैट और डोर क्लैडिंग शामिल हैं। यह एडिशन Abyss Black, Atlas White और Black Matte कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

King Night Edition

किंग एडिशन और किंग लिमिटेड एडिशन के साथ कंपनी ने ब्लैक थीम पर आधारित Creta King Knight भी लॉन्च किया है। इसमें मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स, एक्सक्लूसिव नाइट एम्बलम और कई हाई-टेक फीचर्स शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें – 2025 Indian Scout Bobber। स्पेसिफिकेशन फीचर्स और जाने कितनी है कीमत ?

Hyundai Creta नए फीचर अपग्रेड

हुंडई ने क्रेटा लाइनअप में कुछ नए एडवांस फीचर्स जोड़े हैं, जैसे डुअल जोन ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले, डैशकैम और नए R18 अलॉय व्हील्स।

Hyundai Creta प्राइस डिटेल

नई हुंडई क्रेटा की कीमतें ₹14.48 लाख से शुरू होकर ₹20.91 लाख तक जाती हैं। वहीं, क्रेटा N Line की कीमत ₹18.46 लाख से ₹20.65 लाख के बीच है। नॉर्मल क्रेटा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹11.11 लाख से शुरू होती है। ध्यान रहे, ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।

इसे भी पढ़ें – 2025 Indian Scout Bobber। स्पेसिफिकेशन फीचर्स और जाने कितनी है कीमत ?

Ather Energy Unveil EL Platform 2025

Ethanol Fuel 2025 ,News ,Benefits। इथेनॉल फ्यूल आपकी कर और बाइक के लिए क्या सही है जाने ?

Leave a Comment