Google Pixel 10 Pro Price in India, गूगल ने हाल ही में भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स, Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL को लॉन्च किया है। इन सभी फोन्स में गूगल की अपनी Tensor G5 चिप और Titan M2 सिक्योरिटी चिप शामिल है। ये फोन्स Qi2 चार्जिंग मैग्नेट्स और Pixel Snap एक्सेसरी सपोर्ट के साथ आते हैं। खासकर Pro और Pro XL मॉडल्स में 50MP प्राइमरी कैमरा और 42MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
गूगल ने बुधवार को Pixel 10 सीरीज के साथ-साथ Pixel 10 Pro Fold को भी पेश किया। ये स्मार्टफोन्स इन-हाउस Tensor G5 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप्स से लैस हैं। इन फोन्स में इनबिल्ट Qi2 चार्जिंग मैग्नेट्स हैं और ये Pixel Snap मैग्नेटिक चार्जिंग एक्सेसरीज के साथ पूरी तरह से कम्पैटिबल हैं।
इसे जरूर पढ़ें – Realme ने Realme P4 और Realme P4 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है,7000 mAh की दमदार बैटरी और AI फीचर्स, स्पेसिफिकेशन जाने कितनी हो सकती है कीमत ?
![]()
Google Pixel 10 Pro Price in India, Pro और Pro XL मॉडल्स में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 42 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Pixel 10 और Pro मॉडल्स में 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला टेलीफोटो कैमरा भी मौजूद है, इसके अलावा ये क्रमशः Super Res Zoom (20x) और Pro Res Zoom (100x) का भी समर्थन करते हैं।
Google Pixel 10 Pro Price in India ,Pixel 10, और Pixel 10 Pro XL की कीमत
गूगल Pixel 10 की कीमत भारत में 79,999 रुपये है, जो कि सिंगल 256GB वेरिएंट के लिए है। यह फोन चार रंगों – इंडिगो, फ्रॉस्ट, लेमनग्रास और ओब्सीडियन में उपलब्ध होगा। वहीं, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की कीमत क्रमशः 1,09,999 रुपये और 1,24,999 रुपये है, और ये जेड, मूनस्टोन और ओब्सीडियन रंगों में उपलब्ध हैं। Pixel 10 Pro एक खास Porcelain वेरिएंट में भी आता है। सभी Pixel 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
Google Pixel 10 स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.3 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,424 पिक्सल) OLED Super Actua डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। रियर पैनल पर भी यही प्रोटेक्टिव ग्लास है। यह हैंडसेट 3nm Tensor G5 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप से लैस है, जिसे 12GB RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये Android 16 पर चलता है और इसे सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। फोन Google Gemini को सपोर्ट करता है और Material You Expressive डिजाइन सिस्टम पेश करता है।
फोटोग्राफी के मामले में, गूगल Pixel 10 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5x जूम सपोर्ट वाला 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए, इसमें 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेंसर है, जो कई AI-बैक्ड इमेजिंग टूल्स को सपोर्ट करता है। इसमें 4,970mAh बैटरी है, जिसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है और ये 15W तक की Qi2 वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
![]()
इसे भी पढ़ें – Redmi 15 5G Updates,19 अगस्त को होगा लॉन्च,7000mAh की दमदार बैटरी, स्पेसिफिकेशन फीचर्स जाने कितनी हो सकती है कीमत
हैंडसेट में थर्मल मैनेजमेंट के लिए वेपर कूलिंग चेंबर है, और इसे IP68 रेटिंग मिली है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनाती है। सिक्योरिटी के लिए, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। ये eSIM, 5G, 4G, GPS, GNSS, Google Cast, Bluetooth 6, Wi-Fi, NFC और USB Type-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के स्पेसिफिकेशन्स
गूगल Pixel 10 Pro में 6.3 इंच का Super Actua डिस्प्ले है, जिसमें 1,280×2,856 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन है, जबकि Pixel 10 Pro XL में बड़ी 6.8 इंच की स्क्रीन है, जिसमें 1,344×2,992 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन है। दोनों में LTPO पैनल्स हैं, जो 120Hz तक के रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करते हैं। इनकी ड्यूरेबिलिटी के लिए, इन्हें फ्रंट और बैक दोनों तरफ Corning Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्ट किया गया है। Pro मॉडल्स भी Tensor G5 चिप्स से लैस हैं और इनमें 16GB RAM का सपोर्ट है।
इसे भी पढ़ें – iPhone 14 Price Drop,अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर अब तक की सबसे बड़ी धमाकेदार छूट, केवल आज के लिए लाइव
Google Pixel 10 Pro Price in India,Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही ऑपरेटिंग सिस्टम, कनेक्टिविटी, चार्जिंग, कूलिंग, बिल्ड और सिक्योरिटी फीचर्स हैं। Pro वर्जन में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर सेंसर, 48 मेगापिक्सल का 5x टेलीफोटो कैमरा और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। इनमें 42 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर भी है। Pro और Pro XL मॉडल्स क्रमशः 4,870mAh और 5,200mAh बैटरियों से लैस हैं। बाद वाला मॉडल 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 25W तक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।