Triumph Speed Triple 1200 RS भारत में लॉन्च, रिव्यू,1160 cc दमदार इंजन 17.9 kmpl माइलेज और फीचर्स इतनी कीमत में ?

भारत में 2025 में बहुत सी सुपर बाइक लॉन्च हो रही है और ट्रायम्फ में अपनी सुपर बाइक Triumph Speed Triple 1200 RS बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है इसमें आपको दमदार इंजन और फीचर्स देखने को मिलेगे आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें हीरो लॉन्च Vida VX2 इलेक्ट्रिकल स्कूटर,यह हीरो का सबसे सस्ता स्कूटर है इस की कीमत 59 हजार रुपए है 142 kms तक की रेंज, लुक डिजाइन बेहतरीन

Super Bike :- अगर आप 2025 में एक नई सुपर बाइक लेना चाहते हैं इससे आप राइडिंग, टूर, रेसिंग, एडवेंचर का मजा लें सके और बाइक में आपको बहुत सारे फीचर्स भी चाहिए तो आपको लिए Triumph Speed Triple 1200 RS बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है इसमें आपको पॉवर फुल इंजन मिलता है इसमें आपको डिजिटल मीटर देखने को मिलते हैं आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में

Triumph Speed Triple 1200 RS
Triumph

2025 Triumph Speed Triple 1200 RS :- ट्रायम्फ ने ऑफिशल Triumph Speed Triple 1200 RS बाइक को भारत में इंट्रोड्यूस कर दिया है इसके साथ कम्पनी ने एक और सुपर बाइक Triumph ट्राइडेंट 660 को भारत में लॉन्च कर दी है इन दोनों बाइक में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं इसके साथ इससे आप रेसिंग एडवेंचर राइडिंग कर सकेंगे । आईए Triumph Speed Triple 1200 RS बाइक के स्पेसिफिकेशन फीचर्स, प्राइस, सेफ्टी फीचर्स, डिजाइन , इसकी टॉप स्पीड के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें – Kawasaki Z900 Bike भारत में लॉन्च,948 cc पावर फुल इंजन,21 kmpl माइलेज, स्पेसिफिकेशन फीचर्स,9,52,000 की कीमत में

Triumph Speed Triple 1200 RS फुल स्पेसिफिकेशन फीचर्स

ट्रायम्फ कम्पनी ने इस बाइक में आपको 1160 cc का दमदार इंजन मिलता है लिक्विड कोल्ड 12 वाल्व DOHC इनलाइन 3 सिलेंडर कैपेसिटी का मिलता है इस बाइक में आपको 3 सिलेंडर मिलते हैं इस बाइक में आपको 15.5 लीटर फ्यूल कैपेसिटी मिलता है यह बाइक आपको पेट्रोल फ्यूल टाइप मिलता है इस सुपर बाइक की Max पावर 180 PS @10750 rpm है और Max Torque 125 Nm @ 9000 rpm है। इस बाइक में आपको 17.9 kmpl का ओवरऑल माइलेज मिलता है।

इसमें आपको 6 गियर बॉक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं इसमें क्लच वेट मल्टी प्लेट स्लिप और एसिस्ट है इस बाइक का बॉडी टाइप सुपर बाइक, स्पोर्ट्स नेकेड बाइक, स्पोर्ट्स बाइक है इस बाइक की हाइट 1089 mm है और विड्थ 792 mm है इस बाइक का ड्राई वेइट 199 kg है। इसमें X रिंग ड्राइव और बैटरी लीथियम आयन की मिलती है। इसके साथ इस बाइक में आपको और भी ज्यादा फीचर्स और सेंसर्स मिलते हैं।  इसमें आपको फीचर्स और सेंसर्स सभी को डिजिटल रूप में दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Yezdi Adventure bike , भारत में 2025 में लॉन्च 334 cc इंजन, धांसू फीचर्स, स्पेसिफिकेशन भारत में Ex शोरूम प्राइस 2,17,101 रुपए

Triumph Speed Triple 1200 RS ब्रेकिंग सिस्टम

इस में फ्रंट ब्रेक्स डबल डिस्क और रियर ब्रेकर्स में डिस्क मिलता है और ABS डुअल चैनल मिलता है  इसमें आपको एल्युमिनी व्हील मिलते हैं और फ्रेम एल्युमिनी ट्विन स्पर फ्रेम बोल्ट ऑन एल्यूमिनियम रियर सबफ्रेम, और ट्यूबलैस देखने को मिलते हैं। इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में आपको बहुत से सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।

Triumph Speed Triple 1200 RS
Triumph

इस बाइक में सस्पेंशन आपको फ्रंट में Ohlins 43 mm Nix30 अपसाइड डाउन फॉक्स एडजस्टेबल प्रीलोड, रिबाउंड और कंप्रेशन डंपिंग 120 mm ट्रैवल देखने को मिल जाते हैं और बैक, रियल में आपको Ohlins TTX36 ट्विन ट्यूब मोनोशॉक के साथ प्रीलोड, रिबाउंड और कंप्रेशन डंपिंग 120 mm रियल व्हील ट्रैवल मिलता है।

Triumph Speed Triple 1200 RS लॉन्च डेट

ट्रायम्फ कम्पनी ने इस बाइक को ऑफिशल लॉन्च कर दिया है इस Triumph Speed Triple 1200 RS बाइक को भारत में 8 जुलाई 2025 को लॉन्च कर दिया गया है इस बाइक को पहले 2024 में लॉन्च किया गया था इस बाइक में और भी फीचर्स,और स्पेसिफिकेशन को चेंज कर इस बाइक को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है साथ ही इस बाइक की कीमत को बढ़ाया कर भारत में लॉन्च कर दिया है इससे आपको राइडिंग, टूर, रेसिंग, एडवेंचर कर सकते हैं आसानी से इसको आपके कंफर्ट को देखकर बनाया गया है। जिससे आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें – Suzuki V-Strom 800DE लॉन्च, 2025 भारत में 776 cc इंजन 10.30 लाख Ex शोरूम प्राइस, माइलेज कमाल का, जाने फीचर्स, स्पेसिफिकेशन

Triumph Speed Triple 1200 RS सेफ्टी फीचर्स

कंपनी ने इस सुपर, स्पोर्ट्स बाइक में आपको बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं इसमें ट्रैकिंग, रैन, रोड, स्पोर्ट्स, राइडिंग मोड्स मिलते हैं और क्लॉक, ट्रेक्शन कंट्रोल दिया जाता है इसमें आपको क्विकशिफ्टर देखने को मिलता है इसके साथ पैसेंजर फुटरेस्ट फीचर्स मिलता है इस बाइक में आपको 5 इंच की TFT डिस्पले देखने को मिलती है सेल्फ स्टार्ट, किल स्विच, साइलेंसर कवर मिलता है । इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स, सेंसर्स दिए गए हैं। इसमें और अधिक सेंसर्स मिलते हैं जो आपको बहुत पसंद, आप के काम आ सकते हैं । इसमें आपको और भी अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनका आप राइडिंग और रेसिंग करते हुए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं

Triumph Speed Triple 1200 RS फीचर्स, सेंसर्स

इस बाइक में आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल मिलता है इसके साथ आपको कीलेस इग्निशन मिलता है, क्रूज कंट्रोल दिया जाता है स्पीडोमीटर डिजिटल, टेकोमीटर डिजिटल, ट्रिपमीटर डिजिटल, ओडोमीटर डिजिटल मिलता है और सीट टाइप स्प्लिट दी गई है, इसके साथ बाइक में आपको हैडलाइट LED, टेललाइट LED, टर्न सिग्नल लैंप LED, लो फ्यूल इंडिकेटर देखने को मिलता है। इसके साथ आपको और भी फीचर्स दिए जाते हैं जो इसको काफी ज्यादा प्रीमियम बना देता  है

एडिशनल फीचर्स 

इस बाइक वेरिएंट में आपको एडिशनल फीचर्स दिए जाते हैं शिफ्ट एसिस्ट Triumphy शिफ्ट एसिस्ट अप और नीचे क्विकशिफ्टर, फुल कीलेस सिस्टम और मल्टीपॉइंट सीक्वेंटाइल इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल कंट्रोल, एग्जास्ट स्टेनलेस स्टील 3 into 1 हेडर सिस्टम के साथ अंदरसलंग प्राइमरी साइलेंसर एंड साइड माउंटेड सेकेंडरी साइलेंसर, स्विंगर्स एल्यूमिनियम सिंगल साइड, रैक 23.9°, ट्रेल है104.7 mm, राइडर फोकस्ड टेक्नोलॉजी के साथ।

यह भी पढ़ें – Suzuki लॉन्च Suzuki GSX-8R भारत में 776 CC इंजन,9,25,000 की कीमत में, माइलेज कमाल का, स्पेसिफिकेशन फीचर्स, सुपर बाइक फीचर्स,अभी बुक करे

Triumph Speed Triple 1200 RS
Triumph

Triumph Speed Triple 1200 RS डिजाइन, लुक

इस बाइक को आपके कंफर्ट और कंट्रोल को देख कर इस बाइक को बनाया गया है यह बाइक देखने में काफी ज्यादा प्रीमियम लगती है और यह बाइक ,बाइक लवर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रही है इस बाइक का डिजाइन देखने में बहुत अच्छा लगता है यह बाइक देखने में स्पोर्ट्स लुक में लगती है इस बाइक में काफी ज्यादा प्रीमियम कलर का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह बाइक काफी ज्यादा अच्छी लगती है। इस बाइक का लुक किसी भी स्पोर्ट्स बाइक के कम नहीं लगता है।

इस बाइक को आपके कंफर्ट को ध्यान मे रखकर बनाया गया है जिससे आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो , जिससे आप बाइक को आसानी से चला सके और इस बाइक से आप राइडिंग, टूर, रेसिंग, एडवेंचर, स्पोर्ट्स कर सकते हैं इस लिए इसमें आपको इलेक्ट्रिक सभी LED दी गई है। इस बाइक में आपको बहुत अच्छी पकड़ मिल जाती है और इसकी सीट काफी ज्यादा मुलायम जिससे आपको बैठने में दिक्कत नहीं होती है, और इस बाइक का डिजाइन बहुत अच्छा और प्रीमियम लगता है।

यह भी पढ़ें – Honda Transalp XL750 भारत में लॉन्च,755 CC पॉवर फुल इंजन, जाने इस बाइक के एडवांस फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, भारत में EX शोरूम प्राइस 10,99,990 रुपए

Triumph Speed Triple 1200 RS भारत में कीमत

इस बाइक के ऑफिशल लॉन्च होते ही इस बाइक को कीमत को भी कंपनी ने बता दिया है इस बाइक स्टैंडर्ड की भारत में Ex शोरूम कीमत 20,39,000 लाख रुपए है। और इसकी ऑन रोड प्राइस दिल्ली में 22,72,936 लाख रुपए है और आपके शहर में इस बाइक की कितनी कीमत है वो आप शोरूम या ऑनलाइन, ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख या चेक कर सकते हैं इस बाइक को प्रीमियम सेगमेंट में भारत में लॉन्च किया है। इस बाइक को बाइक लवर्स और प्रीमियम लोगों के लिए बनाया गया है इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है आप इस को प्री ऑडर, या सीधे खरीद सकते हैं शोरूम से।

Triumph Speed Triple 1200 RS
Triumph

Triumph Speed Triple 1200 RS टॉप स्पीड 2025

इस Triumph Speed Triple 1200 RS बाइक भारत वेरिएंट की टॉप स्पीड 230 kmph है जो काफी ज्यादा तेज है और यह बाइक हवा से बातें कर सकती है यह इतनी तेज रफ्तार है कि इसको बाइकर ही चला सकते हैं।और प्रोफेशनल चला सकते हैं क्योंकि इसमें 1160 cc का दमदार इंजन मिलता है और 6 गियर मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं। इस बाइक में आपको लिक्विड कोल्ड कोलिंग सिस्टम मिलता है जिससे इसका इंजन कोल्ड रहता है और जिससे यह बाइक काफी ज्यादा तेज हो जाती है जिससे इस बाइक से राइडिंग, रेसिंग करने में काफी ज्यादा मजा आता है।

यह भी पढ़ें – Honda Rebel 500 धमाकेदार सुपर इंजन के साथ ,क्रूजर बाइक,अब भारत में लॉन्च ,471 CC के साथ,इस कीमत मात्र 5,12,000

Triumph Speed Triple 1200 RS कलर ऑप्शन

कंपनी ने इस बाइक को काफी ज्यादा प्रीमियम कलर्स से साथ इसको लॉन्च किया गया है जो देखने में काफी ज्यादा अच्छी लगती है और लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है और इन कलर में यह बाइक का डिजाइन और लुक काफी प्रीमियम लगता है आईए इन कलर ऑप्शन के बारे में जानते हैं

इस Triumph Speed Triple 1200 RS बाइक को तीन कलर में लॉन्च किया गया है 

  1. ग्रेनाइट/ ट्रायम्फ परफॉर्मेंस येलो 
  2. ग्रेनाइट/ डायबलो रेड 
  3. जेट ब्लैक 

यह कलर यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आते हैं ज्यादातर लोग ब्लैक कलर को खूब पसंद करते हैं और बाइक लवर्स को ब्लैक कलर में बाइक खूब अच्छी लगता है ।

Triumph Speed Triple 1200 RS रिव्यू

इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं और इसके साथ इसमें पावर फुल इंजन 1160 cc का मिलता है इसके आपको डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं इसमें तो एडिशनल फीचर्स भी देखने को मिलते हैं यह बाइक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है और यह मुझे काफी ज्यादा पसंद आती है और इनसे में रेडिंग, और रेसिंग, एडवेंचर कर सकता है और यह बाइक कंफर्ट को देख कर बनाई गई है इसके सेल्फ स्टार्ट बटन मिलता है इस बाइक की टॉप स्पीड 230 kmph है इसमें आपको इलेक्ट्रिकल्स फीचर्स LED मिलते हैं ।

यह भी पढ़ें – Hero लॉन्च Hero Mavrick 440 Super बाइक, 1.99,500 की कीमत में , माइलेज कमाल का, पॉवर फुल इंजन के साथ, अभी बुक करे

Triumph Speed Triple 1200 RS
Triumph

जो इस बाइक के लिए काफी अच्छे फीचर्स हैं। इसमें हमें 17.9 kmpl का ओवरऑल माइलेज मिलता है इसमें आपको राइडिंग मोड्स ट्रैक रैन, रोड, स्पोर्ट मिलता है इसमें 5 इंच TFT डिस्पले दी जाती है और यह बाइक सुपर बाइक स्पोर्ट्स नेकेड बाइक, स्पोर्ट्स बाइक है इस बाइक में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं इस बाइक में ट्रेक्शन कंट्रोल और क्वीक शिफ्टर फीचर्स दिया जाता है इसमें 15.5 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी देखने को मिल जाती है इस बाइक वेरिएंट में हमें बहुत सारे एडिशनल फीचर्स मिलते हैं और इस बाइक को और भी मीडिया रिपोर्ट्स ने काफी अच्छा रिव्यु दिया है। और इसको काफी अच्छी रेटिंग भी दी है

निष्कर्ष :-

इस Triumph Speed Triple 1200 RS बाइक को आप एडवेंचर, राइडिंग, टूर, रेसिंग के लिए ले सकते हैं और नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है और इसका डिजाइन और कलर्स काफी ज्यादा प्रीमियम लगते हैं इस बाइक को बे लोग खरीद सकते हैं जीने प्रीमियम बाइक चाहिए और जो काफी ज्यादा फास्ट हो और जिसके परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो जो देखने में काफी ज्यादा प्रीमियम लगे तो आपके लिए यह बाइक बिल्कुल परफेक्ट है इस आपको बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं।

डिस्क्लेमर –

इस में बताइए गई सभी जानकारी को ऑफिशल वेबसाइट और मीडिया रिपोर्ट्स की दी गई जानकारी से लिया गया है इसमें बताई गई बातें मीडिया रिपोर्ट्स और अलग अलग सोर्स से ली गई हैं आप इन जानकारी को ऑफिशल वेबसाइट और मीडिया रिपोर्ट्स को पर चेक कर सकते हैं। इसमें आपको पूरी जानकारी इस Triumph Speed Triple 1200 RS बाइक की दी गई है। अगर आप इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी को ऑफिशल Triumph की वेबसाइट पर जाकर देख और चेक कर पढ़ सकते हैं ।

 

Leave a Comment