Oppo Reno 14 5G Series भारत में लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन फीचर्स , अनबॉक्सिंग, जाने भारत में कीमत ?

Oppo में अपनी Oppo Reno 14 5G Series को लॉन्च कर दिया है इस सीरीस में आपको Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G देखने को मिलेगा, इस सीरीज में आपको बहुत सारे AI फीचर्स, सॉफ्टवेयर देखने को मिलेगे , आगे पढ़ें.

यह भी पढ़ें – Nothing Phone 3 लॉन्च,5500 mAh बैटरी, स्नेपड्रेगन 8,50 MP डुअल कैमरा, स्पेसिफिकेशन ,आइफोन 16 की कीमत में 79,999 लॉन्च

Tech :- ओप्पो की सीरीज में आपको दो फोन देखने को मिल जागे इन दोनों फोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुका है इसके लॉन्च होते ही इन दोनों फोनो के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन का पता लग चुका है इन फोन में आपको OLED डिस्पले देखने को मिल जाती है इसके साथ डिमेंशिया प्रोसेसर मिलता है आईए इस फोन के स्पेसिफिकेशन फीचर्स के बारे में जानते हैं ।

Oppo Reno 14 5G
Oppo Reno 14 5G

अगर आप 2025 में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रुकिए आपके लिए ओप्पो अपनी रेनो सीरीस के कर आ रहा है दो नए स्मार्टफोन, Oppo Reno 14 5G,Oppo Reno 14  Pro 5G अगर आप इन दोनों में से कोई भी फोन खरीदना चहते हैं तो आपको इन फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, प्राइस के बारे में जान ले इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Oppo Reno 14 5G  फुल स्पेसिफिकेशन फीचर्स

Oppo Reno 14 सीरीज फोन में आपको GSM HSPA LTE 5G ,CDMA नेटवर्क टेक्नोलॉजी कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है साथ ही इस फोन में आपको IP68 डस्ट टाइट और वॉटर रेजिस्टेंट सपोर्ट मिलता है । इस फोन में आपको बहुत सारे AI फीचर्स दिए गए हैं इस फोन को ग्लास फ्रंट गोरिल्ला ग्लास 7i , एल्यूमिनियम एलॉय फ्रेम, ग्लास बैक से बनाया गया है। इस फोन का वजन 187 ग्राम है।

यह भी पढ़ें – Oppo K13x 5G भारत में लॉन्च,6,000 mAh बैटरी, 50 MP कैमरा,Dimensity, स्पेसिफिकेशन फीचर्स, कीमत 11,999 हजार रुपए

बैटरी :- इस स्मार्टफोन में आपको 6,000 mAh की पावर फुल बैटरी मिलती है साथ ही 80W वायर्ड,13.5W PD, 33W PPS रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

OS, Platform, ऑपरेटिंग सिस्टम :- इस फोन में आपको एंड्रॉयड 15, कलर्सOS 15 मिलता है चिपसेट मीडियाटेक Dimensity 8350 CPU Octa Core के साथ इसमें GPU mail G615 MC6 मिलता है इससे आप गेमिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग, मल्टीटास्किंग काम कर सकते हैं।

स्टोरेज, मेमोरी :- Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G ,फोन में आपको 12 GB रैम,256 GB इंटरनल स्टोरेज,12 GB रैम,512 GB इंटरनल स्टोरेज और 16 GB रैम,256 GB इंटरनल स्टोरेज और 16 GB रैम,16 GB रैम,512 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है और आप इसे 1TB तक ले सकते हैं।

Oppo Reno 14 5G

डिस्पले फीचर्स :- इस फोन में आपको 6.59 इंच की डिस्पले मिलती है इसमें OLED स्क्रीन मिलती है इन सभी फोनों में 1.5k रेजोल्यूशन मिलता हैं,120Hz रिफ्रेश रेट,1200 nits पीक,240Hz टच क्रिस्टल शील्ड प्रोटेक्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें – Lava Storm Play 5G launch Date, 24 जून 2025,5000 mAh बैटरी,50 MP कैमरा,Dimensity प्रॉसेसर 6 ,8GB रैम,इस 9,999 की कीमत में

Oppo Reno 14 5G फोन में आपको फिंगरप्रिंट डिस्पले में देखने को मिलते हैं और एक्सीलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, गैरो, कंपास सेंसर्स फीचर्स दिए गए हैं इस फोन को ओप्पो ने चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है Tranquil ग्रीन, ब्रिलियंट वाइट, ब्लैक, ग्रीन । 

Oppo Reno 14 5G कैमरा

इस फोन में आपको बहुत ही अच्छा कैमरा सेटअप मिलता है इस Oppo Reno 14 5G फोन में आपको 50 MP ट्रिपल मैंने कैमरा मिलता है वाइड, टेलीफोटो, अल्ट्रा वाइड देखने को मिला जाता है इस फोन में आपको कलर स्पेक्ट्रम सेंसर,LED फ्लैश, HDR, पैनोरमा फीचर्स दिए गए हैं इस 50 MP कैमरा से आप 4k @30/60/120 fps,1080p@, गैरो EIS HDR वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं । इस फोन में आपको सेल्फी कैमरा सिंगल 50 MP कैमरा सेटअप मिलता है फीचर्स पैनोरमा,HDR के साथ।

Oppo Reno 14 भारत में लॉन्च

Oppo Reno 14 5G सीरीज को भारत में 3 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा इस फोन की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं लॉन्च को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें – IQOO Z10 Lite 5G भारत में लॉन्च 6000 mAh बैटरी,50 MP कैमरा, स्पेसिफिकेशन फीचर्स धांसू फीचर्स, 9,999 रुपए इस कीमत में लॉन्च

Oppo Reno 14 5G

Oppo Reno 14 5G,Oppo Reno 14 Pro 5G भारत में कीमत

Oppo Reno 14 5G फोन की कीमत भारत में आपको 12 GB रैम,256 GB इंटरनल स्टोरेज,12 GB रैम,512 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 33,200 हजार रुपए है और 16 GB रैम,256 GB इंटरनल स्टोरेजऔर 16 GB रैम,16 GB रैम,512 GB ,1TB की कीमत को को अभी कंफर्म नहीं किया गया है

Oppo Reno 14 Pro 5G ,फोन की कीमत भारत में 12 GB रैम,256 GB इंटरनल स्टोरेज 41,500 हजार रुपए है ,12 GB रैम,512 GB इंटरनल स्टोरेज और 16 GB रैम,256 GB इंटरनल स्टोरेज और 16 GB रैम,16 GB रैम,512 GB,1TB इंटरनल स्टोरेज की कीमत को अभी कंफर्म नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें – Realme Narzo 80 Lite 5G भारत में लॉन्च,6000 mAh बैटरी,5G फोन 32 MP कैमरा, स्पेसिफिकेशन फीचर्स,कीमत मात्र 10,000 रुपए

Oppo Reno 14 5G रिव्यू

इस सीरीज के सभी फोनों में कैमरा काफी ज्यादा अच्छा होता है इसमें आपको 6000 mAh बैटरी मिलती है इसके साथ इस फोन में आपको इंटरनल स्टोरेज खूब ज्यादा मिल जाती है इस फोन में आपको AI फीचर्स  मिल जाते हैं इसके साथ इसमें आपको 120Hz डिस्पले मिलती है इस फोन में 50 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है इस फोन में आपको OIS सपोर्ट मिलता है।

Leave a Comment